Posts

टीम चैस वॉरियर्स 70 अंकों के साथ बनी चैंपियन

Image
  टीम चैस वॉरियर्स  70 अंकों के साथ बनी चैंपियन  शतरंज की बिसात पर हुए युद्ध में  टीम चैस वॉरियर्स ने अपनी शानदार चालों से अपनी प्रतिद्वंदी  टीमों को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यू में  फसाकर 70 अंकों के साथ चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया  10 टीमों के बीच शतरंज की बिसात पर हुई महाभारत में 3 टीमों ने फाइनल में जगह बनाई जिसमें टीम  चैस वॉरियर्स ,टीम  चैस मास्टर्स और टीम  एंजिल्स के बीच फाइनल मुकाबले खेले गए जहां  टीम  चैस वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने अपने  प्रतिद्वंद्वियों को बिना मौका दिए 70 अंकों के साथ अपने विजयी रथ पर सवार हुए  लिटिल एंजिल्स हाई स्कूल एलएएचएस ग्वालियर के द्वारा आयोजित मेजबान स्कूल के बालक बालिका शतरंज खिलाड़ियों के बीच खेली गई ऑनलाइन टीम चैस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के परिणाम इस प्रकार रहे टीम  चैस वॉरियर्स प्रथम स्थान आदित्य गुप्ता, दिवित गंगवाल , भव्य मतलानी , ऋषिकेश प्रशांत ,  टीम  चैस मास्टर्स द्वितीय स्थान  प्रियांशी अग्रवाल , काव्या जैन ,भव्या शर्मा , हार्दिक कुकरेजा ,

शतरंज की बिसात पर होगी शतरंज खिलाड़ियों के बीच महाभारत

Image
  शतरंज की बिसात पर होगी शतरंज खिलाड़ियों के बीच महाभारत लिटिल एंजिल्स हाई स्कूल एलएएचएस ग्वालियर के द्वारा आयोजित मेजबान स्कूल के बालक बालिका शतरंज खिलाड़ियों के बीच ऑनलाइन टीम चैस चैंपियनशिप  20 फरवरी शाम 7:00 बजे से शुरू होगी जिसमें खिलाड़ियों के बीच  शतरंज की बिसात पर एक दूसरे को शह और मात देते हुए नजर आएंगे  10 टीमों के बीच होगी  शतरंज की बिसात पर महाभारत जिसमें हर एक टीम में चार चार खिलाड़ी अपनी अपनी चालों का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे  तीन टीमें फाइनल में पहुंचेंगी  और उन्हीं  तीन टीमों के बीच चैम्पियन बनने का दौर शुरू होगा  अब देखना ये है कि इन सभी 10 टीमों में से कौन फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होता है इन टीमों के बीच होगी टक्कर   एंजिल्स चैस ब्लास्टर्स  चैस चैंपियंस  चैस मास्टर्स  चैस वॉरियर्स  किंग ऑफ चैस  एलएएचएस चैंपियंस  एलएएचएस स्टार्स  क्वींस गेंबिट  इवांस  गेंबिट वीर अग्रवाल , हितांशू जैन , जेनव खान , रुद्राक्ष गर्ग , आराध्या गर्ग , पूर्वा सिंह , अर्णव खतुजा , अनंत अग्रवाल , आरना गोयल , श्रीम् अग्रवाल , लेहर गर्ग , कनक बत्रा , प्रियांशी अग्रवाल , काव्या जैन ,

एलएएचएस ग्वालियर ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में बालक बालिका खिलाड़ियों ने एक दूसरे को दी शह और मात

Image
  एलएएचएस ग्वालियर ऑनलाइन शतरंज  टूर्नामेंट में बालक बालिका खिलाड़ियों ने  एक दूसरे को दी  शह और मात   कोरोना संकट की मार से जब दूसरे खेल बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं उस दौर में भी शतरंज की रफ्तार बराबर बनी हुई है कोरोना वायरस माहमारी के चलते दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं तो शतरंज एक ऐसा खेल है जो टेक्नोलॉजी की बदौलत ऑनलाइन आयोजित हो रहा है  कॉरोना वायरस के कारण सभी खेलों के आयोजन स्थगित हैं तो वहीं लिटिल एंजिल्स हाई स्कूल के द्वारा निशुल्क ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट आयोजित हो रहे हैं  एलएएचएस ग्वालियर के द्वारा ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक १८ फरवरी २०२१ को किया गया जिसमें  एलएएचएस ग्वालियर के खिलाड़ियों ने कॉरोना को शिकस्त देते हुए शतरंज कि बिसात पर एक दूसरे के खिलाफ शह मात दी  इस प्रतियोगिता में बालक बालिका खिलाड़ियों के लिए अलग अलग आयु वर्ग रखे गए थे जिसमें तीन आयु वर्ग शामिल थे अंडर १० अंडर १२ और अंडर १४  प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे बालक अंडर १०  दिवित गंगवाल , रुद्राक्ष गर्ग , हृशिकेश प्रशांत बालक अंडर १२  हार्दिक कुकरेजा , हितांशु जैन , उद्धव अग्रवाल बा

एलएएचएस ग्वालियर के शतरंज खिलाड़ी दे रहे है कोरोना को मात

Image
लिटिल एंजिल्स हाई स्कूल एलएएचएस ग्वालियर के शतरंज खिलाड़ी दे रहे है कोरोना को मात लिटिल एंजिल्स हाई स्कूल एलएएचएस ग्वालियर के द्वारा मेजबान स्कूल के बालक बालिका खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं बुधवार १७ फरवरी २०२१ शयाम सात बजे शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें टॉप फाइव विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दिए गए बालक वर्ग में विजेता बनने का गौरव प्राप्त नेशनल खिलाड़ी आदित्य गुप्ता ने प्राप्त किया जबकि दूसरा स्थान हारदिक कुकरेजा को मिला एवं तीसरा स्थान स्टेट प्लयेर दिवित गंगवाल ने हासिल किया और चोथा पांचवा स्थान जयंत अग्रवाल और हृषिकेश प्रशांत को मिला वहीं बालिका वर्ग में वान्या सक्सेना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और दूसरा स्थान जैनव खान ने प्राप्त किया वहीं तीसरा स्थान लेहर गर्ग को मिला जबकि चोथा और पांचवा स्थान श्रीम अग्रवाल और आर्णा गोयल को मिला उल्लेखनीय हैं कि रविवार २८ फरवरी को सोहराब ऑल्याई मेमोरियल ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन शाम ५ बजे होना है उसी उपलक्ष्य में यह खिलाड़ी ऑनलाइन टूर्नामेंट के माध्यम से अपनी कमियों को दूर कर रहे

एलएएचएस ग्वालियर ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

Image
 एलएएचएस ग्वालियर ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम  ग्वालियर मप्र के  लिटिल एंजिल्स हाई स्कूल (एलएएचएस) ने शतरंज के इतिहास में अपना नाम  वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया  एलएएचएस के शतरंज कोच और इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी ऋषभ जैन ने बताया कि  वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (यूनाइटेड किंगडम) के लिए सत्तर ७० देश सहित दस हजार खिलाड़ियों के खेलने के डॉक्युमेंट्स भेजे गए जहां पूरी जांच पड़ताल करने के बाद एलएएचएस ग्वालियर को  सर्टिफिकेट प्रदान किया गया उल्लेखनीय है कि एलएएचएस के द्वारा कोरॉना के चलते लगातार  निशुल्क ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें देश विदेश के कई नामी गिरामी खिलाड़ी अपने खेल का हुनर दिखा रहे हैं जहां विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट सहित अबतक एक लाख रुपए से अधिक विनर राशि प्रदान की गई  शतरंज के इतिहास में यह पहला मौका है जहां किसी स्कूल का शतरंज के खेल में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (यूनाइटेड किंगडम) में नाम दर्ज हुआ हो  वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने पर  स्कूल के डायरेक्टर सुनील ओल्याई , टीना ओल्याई प्रिंसिपल डॉ शबाना रेहान ने खुशी जाहिर की